चंडीगढ़/पंचकूला (नस) : चंडीगढ़ व्यापार मंडल ने आज यूटी के आबकारी एवं कराधान कमिश्नर राकेश पोपली से मुलाकात कर पंजाब की तर्ज पर चंडीगढ़ में कारोबारियों के जीएसटी से पहले लटके वैट के मामलों को एक समय में सेटल करने की मांग की है। कारोबारियों का कहना है कि प्रशासन इन पैंडिंग केसों की असेसमेंट करते हुए सेटलमेंट स्कीम लागू करे ताकि कारोबारियों को भी कर में छूट का लाभ मिल सके। चंडीगढ़ व्यापार मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष चरनजीव सिंह की अध्यक्षता में जीएसटी सब कमेटी के चेयरमैन एवं सलाहकार करण गुप्ता, मंडल के प्रवक्ता एवं संरक्षक दिवाकर सहूंजा और जगदीश कपूर सलाहकार इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे।