मनीमाजरा (चंडीगढ़), 11 नवंबर (हप्र)
चंडीगढ़ के फैदा गांव में आम आदमी पार्टी के पार्षद और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों के विरोध के कारण प्रशासन की टीम मकान तोड़ने के लिए बैरंग लौट गई। पार्षद जसबीर सिंह लाड़ी ने बताया कि चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारी फैदा गांव में सीवर पाइपलाइन बिछाने के लिए कुछ मकानों को तोड़ने पहुंचे थे, लेकिन स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया, जिसके बाद टीम को वापस लौटना पड़ा। इस अवसर पर संदीप, विक्रम पुंडीर, अरविंद, कौशल, ललित मोहन, कुलविंदर, विक्रांत और शुभम ने चंडीगढ़ प्रशासन के इस फैसले का विरोध किया और कहा कि लोगों को परेशान नहीं किया जाना चाहिए। पार्षद ने कहा कि वह इस मामले पर प्रशासन से बातचीत करेंगे।