पंचकूला, 11 सितंबर( हप्र)
जिला बार एसोसिएशन जींद की राज्यव्यापी हड़ताल की काल पर पंचकूला जिला बार एसोसिएशन ने भी हड़ताल रखी। प्रधान जगपाल सिंह एवं सचिव अमन दत्त शर्मा ने बताया कि यहां भी वकीलों ने पूर्ण हड़ताल रखी। आज कोई भी वकील अदालतों में पेश नहीं हुआ। वकीलों की हड़ताल के कारण बाहर से आने वाले मुवक्किलों को काफी परेशानी हुई। जिला बार एसोसिएशन की ओर से हर अदालत में परोक्सी कौंसल नियुक्त किए गए थे, जो आज के केसों में केवल तारीख ले रहे थे। जगपाल सिंह ने कहा कि इस मामले में पंचकूला के वकील जींद के वकीलों के साथ हैं। डीएसपी गीतिका जाखड़ के व्यवहार की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि जींद की बार जो भी फैसला लेगी, हम उनके साथ हैं। कुर्सी के मद में चूर पुलिस अधिकारी अपने पद की गरिमा भूल रही हैं। वकीलों की मांग है कि पुलिस विभाग या राज्य सरकार डीएसपी के खिलाफ उचित कार्रवाई करे व जल्द से जल्द उन तो सस्पेंड करे वरना हड़ताल चलती रहेगी। अमन दत्त शर्मा ने बताया कि जिला बार एसोसिएशन जींद के प्रधान राकेश मलिक व कुछ अन्य वकील डीएसपी गीतिका जाखड़ के पास किसी काम से गए थे। वहां डीएसपी ने उनकी बात सुनने की बजाए उनसे कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया। जब वकीलों ने उन्हें आराम से बात सुनने को कहा तो डीएसपी भड़क गयीं और वकीलों को गिरफ्तार करने तक की बात कह डाली।