पंचकूला (ट्रिन्यू) :
उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने जिला में सभी कार्यालयों को पेपरलैस करने के लिये आज जिला सचिवालय के सभागार में ई-ऑफिस से संबंधित कार्यालय प्रमुखों की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि एक नवंबर को हरियाणा दिवस के अवसर पर पंचकूला को पेपरलैस घोषित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। निर्देश दिये कि 31 अक्तूबर तक सभी विभागाध्यक्ष कार्यालयों को पेपरलैस करने के लिये ई-ऑफिस से संबंधित सभी कार्य पूर्ण कर लें। उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ई-गर्वनेंस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में ई-आॅफिस लागू होने से फाइलों का भौतिक संचालन समाप्त होगा, जिससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि कार्यों में और अधिक पारदर्शिता भी सुनिश्चित होगी।