चंडीगढ़, 3 दिसंबर (ट्रिन्यू)
यूटी के प्रशासक के सलाहकार-सह-चेयरमैन चंडीगढ़ आवास बोर्ड मनोज परिदा ने बृहस्पतिवार काे सेक्टर- 52 और 56 में प्री-फैब शेल्टरों का दौरा किया, वहां रहने वालों के साथ बातचीत की और उनकी शिकायतों को सुना।
इस अवसर पर एरिया पार्षद चंद्रवती शुक्ला भी साइट पर मौजूद थीं। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने निर्णय लिया है कि पात्र लोगों को मकान अलाट करने के बाद अन्य अनुरोधों पर पहले से ही गठित समिति द्वारा विचार किया जा सकता है। यदि उनमें से कुछ मानदंडों के अनुसार योग्य पाए जाते हैं, तो उन्हें सस्ती किराया आवास योजना के तहत योग्य माना जा सकता है।
प्री-फैब शेल्टर्स से मलोया में शिफ्टिंग दिसंबर के भीतर ही पूरी हो जाएगी। प्रशासक का कहना था कि यद्यपि स्थानांतरण की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है, फिर भी यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि स्थानांतरण प्रक्रिया के दौरान निवासियों को न्यूनतम असुविधा हो। उन्होंने बोर्ड अधिकारियों से कहा कि प्री-फैब शेल्टर्स की साइट पर खाली की गई भूमि को कांटेदार तार की बाड़ के साथ संरक्षित किया जाना चाहिए ताकि इसके भविष्य के उपयोग के बारे में निर्णय लिया जा सके।
मलोया कॉम्प्लेक्स भी पहुंचे सलाहकार
सलाहकार ने मलोया कॉम्प्लेक्स का भी दौरा किया और उन निवासियों से बातचीत की जो पिछले 15 दिनों में वहां शिफ्ट हुए हैं। इस अवसर पर पार्षद व पूर्व महापौर राजेश कालिया भी मौजूद थे। निवासियों के साथ बातचीत के बाद, सलाहकार ने निर्देश दिया कि कुछ फ्लैटों में आ रही समस्याओं के हल के लिए बोर्ड द्वारा शिकायत कार्यालय को सक्रिय होना चाहिए। बिजली और पानी के कनेक्शन जारी करने की प्रक्रिया का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर बोर्ड के सीईओ यशपाल गर्ग, मुख्य अभियंता राजीव सिंगला और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।