मनीमाजरा(चंडीगढ़) (हप्र) : मनीमाजरा में पटवारघर धर्मशाला के दो कमरों में चल रहा है जिसका भवन बनाए जाने की मांग की जा रही है। जानकारी के मुताबिक मनीमाजरा में पटवारघर बनाने के लिए जगह है लेकिन उसके भवन का निर्माण करवाने में लिए जनप्रतिनिधि आगे नहीं आगे नहीं आ रहे हैं जिसके कारण पटवारखाना गंगा देवी धर्मशाला की ऊपरी मंजिल के दो कमरो में ही चल रहा है। लोगों का कहना है कि वृद्धों को सीढिय़ा चढ़कर अपने काम करवाने के लिए जाना पड़ता है जिससे उन्हें परेशानी पेश आ रही है। मनीमाजरा पटवार सर्कल में मनीमाजरा के अलावा किशनगढ़, भगवानपुरा, कैंबवाला गांवों का ऐरिया आता है जहां से रोजाना किसान व अन्य लोग यहां राजस्व संबंधी काम करवाने के लिए आते है। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महासचिव अवतार ढिल्लों और मीडिया प्रभारी रविंद्र मान ने कहा कि पटवार घर की बिल्डिंग होनी बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि वे इस समस्या के हल के लिए सांसद को मिलेंगे।