पंचकूला, 18 सितंबर (हप्र)
पंचकूला में भाजपा विधायक के पिछले 10 साल बेमिसाल के दावों की पोल बदहाल व्यवस्था खोल रही है। यहां रहने वाले लोग पिछले 10 साल के बेमिसाल विकास को भली भांति जानते हैं कि पंचकूला का विकास हुआ है या भाजपा नेताओं का विकास हुआ है। क्षेत्र की जनता इसका जवाब भाजपा के खिलाफ मतदान करके देगी। यह बात बुधवार को पंचकूला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रमोहन ने विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने सेक्टर 21, बरवाला ब्लॉक के बिल्ला, जसवंतगढ़ आसरेवाली, बेलवाली, बुंग्गा, टिब्बी, सबीलपुर, खेतपुराली, दुल्लोपुर, रत्तेवाली, निचला भानु, भानु और मोगीनंद में जनसभाएं की और लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। चंद्रमोहन ने कहा कि कांग्रेस गरीबों की पार्टी है और जो वादा करती है उसे पूरा करती है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में गरीब लोगों की जरूर का पूरा ख्याल रखा गया है, ताकि भाजपा के शासन में चरम पर पहुंची इस महंगाई की मार में आम जनता को बचाया जा सके।
इस दौरान पवन अग्रवाल अपने समर्थकों संजय गुप्ता, धीरज जैन, सुनील चौधरी, आयुष अग्रवाल, तुषार अग्रवाल सहित भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हो गए। चंद्रमोहन के बेटे सिद्धार्थ व पुत्रवधू शताक्षी ने भी सुबह जीएचएस 3 एमडीसी में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया और कालेज अध्यक्षों के साथ विभिन्न समस्याओं पर बैठक की।