मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) :
सेक्टर 29 के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक सोमवार को संगठन के अध्यक्ष नरेश अरोड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें हाउसिंग बोर्ड द्वारा शहर के मकानों को भेजे जा रहे नोटिसों पर चर्चा की गई। नरेश अरोड़ा ने बैठक में बताया कि वे इस मुद्दे को लेकर एक हस्ताक्षर अभियान शुरू करेंगे, जिसमें शहर के सभी हाउसिंग बोर्ड निवासियों से समर्थन प्राप्त किया जाएगा और यह ज्ञापन गृह मंत्रालय को भेजा जाएगा। उनका कहना है कि हम दिल्ली की तर्ज पर चंडीगढ़ के हाउसिंग बोर्ड के मकानों से संबंधित मुद्दों का समाधान चाहते हैं। अरोड़ा ने बताया कि चंडीगढ़ में करीब 62 हजार हाउसिंग बोर्ड के मकान हैं, जिनमें अधिकांश निवासी नोटिसों से परेशान हैं और उनके ऊपर कैंसिलेशन का खतरा मंडरा रहा है। वे सरकार से इस समस्या का हल निकालने की मांग करेंगे। इस अभियान में कुछ सेक्टर के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन भी उनके साथ हैं। मीटिंग में होशियार सिंह, नरेश कोहली, अंकुश गुप्ता, आशीष वर्मा, अरुण कुमार, नलिन जैन, मोहम्मद सलीम, मिक्की अरोड़ा और राकेश चौधरी उपस्थित थे।