मनीमाजरा (चंडीगढ़), 25 फरवरी (हप्र)
देश की विभिन्न संस्कृति के दर्शन, लोकनृत्य, उल्लास और अंत में पंजाबी तड़के के साथ रोज फेस्टिवल ने विदाई ली। रविवार होने के कारण हजारों लोग फूलों के इस त्योहार में शामिल होने पहुंचे। रोज फेस्टिवल में अंतिम दिन प्रशासक के सलाहकार प्रशासक के सलाहकार राजीव वर्मा ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान शहर के मेयर कुलदीप कुमार, वित्त सचिव विजय नामदेव राव जेड, निगम आयुक्त आनंदिता मित्रा मौजूद रही। सुबह ऑन दी स्पॉट पेंटिंग कंपटीशन, ट्रेडिशनल फॉक डांस, अंताक्षरी प्रतियोगिता में लोगों ने अपने हुनर का परिचय दिया।
इसके बाद समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण हुआ और ‘ओल्ड इस गोल्ड’ की प्रस्तुति दी गई। अंतिम दिन देश के विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों ने अपनी संस्कृति से लोगों को सराबोर किया। इसके बाद बॉलीवुड गायक अभिलिप्सा पांडा की विशेष प्रस्तुति हुई।
वहीं देर शाम लाइट एंड साउंड शो में बॉलीवुड गायक अंकित तिवारी विशेष प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। इस दौरान अंकित तिवारी ने ‘गलियां तेरी गलियां’, ‘दिल चीज़ तुझे दे दी’, ‘कहानी सुनो’, ‘सुन रहा है ना तू’ आदि गीतों को गाकर दर्शकों को अपने साथ झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान कई लोगों ने अपने मनपसंद गीतों की अंकित तिवारी से फरमाइशें भी कीं।
पूरी टीम के अथक प्रयासों की सराहना की
शहर के मेयर कुलदीप कुमार ने तीन दिवसीय शो को सफल बनाने के लिये एमसी चंडीगढ़ के प्रयासों की सराहना की। निगम आयुक्त अनिंदिता मित्रा ने 52वें रोज़ फेस्टिवल के सफल समापन पर प्रसन्नता व्यक्त की।