मोहाली, 29 अप्रैल (निस)
खरड़ में बृहस्पतिवार को सेहत विभाग द्वारा लोगों के टीकाकरण के लिए राम भवन में टीकाकरण कैंप लगाने का प्रोग्राम जारी किया गया था लेकिन वहां पहुंचने वाले लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। इस दौरान राम भवन में विभाग की टीम तो पहुंच गई और लोग भी आना शुरू हो गए लेकिन वैक्सीन की सप्लाई न आने के कारण सेहत विभाग की टीम ऐसे ही बैठी रही। सेहत विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि विभाग द्वारा वैक्सीन की सप्लाई नहीं भेजने के कारण टीकाकरण नहीं हो सका और उनको मजबूरी में लोगों को वापस भेजना पड़ा। खरड़ अस्पताल के सीनियर डॉक्टर सुमीत कुमार ने कहा कि विभाग द्वारा 15 जगहों पर वैक्सीन लगवाई जा रही है और हो सकता है कि राम भवन में स्टॉक खत्म हो गया हो। उन्होंने कहा कि लोग सिविल अस्पताल या अपने नजदीकी केंद्र में पहुंचकर वैक्सीन लगवा सकते थे।