मनीमाजरा (चंडीगढ़), 15 सितंबर(हप्र)
पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने कहा कि बढ़ते शहरीकरण में यह जरूरी है कि लोगों को किफायती एवं सुरक्षित आवास मिले। इसके लिए आर्किटेक्ट, डेकोर व इमारत निर्माताओं को सार्थक प्रयास करने होंगे। बनवारी लाल पुरोहित शुक्रवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 17 स्थित परेड ग्राउंड में पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स, फायर एंड सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया तथा इंडियन सोसायटी ऑफ हीटिंग, रेफ्रिजरेटिंग एंड एयर कंडशनिंग इंजीनियर्स (इशरे), द कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवल्पर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सहयोग से आयोजित नौवें चार दिवसीय इन्स एंड आउट शो का उद्घाटन करने के बाद इमारत निर्माण क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों, विद्यार्थियों व शहर के उद्यमियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में सुरक्षा एवं पर्यावरण मैत्री इमारतों का निर्माण जरूरी है। सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ उत्तरी भारत का सबसे व्यवस्थित एवं विकसित शहर है। आर्किटेक्चर क्षेत्र में पढ़ाई करने वाले बच्चे आज भी यहां शोध के लिए आते हैं। सोलर पावर को बढ़ावा दिए जाने पर जोर देते हुए पुरोहित ने कहा कि भविष्य की जरूरतों को देखते ऐसी इमारतों का डिजाइन व निर्माण जरूरी है जहां बिजली की कम खपत हो और इमारतें सुरक्षित हों। पुरोहित ने पीएचडी चैंबर के प्रतिनिधियों को आह्वान किया कि वे आर्किटेक्ट, आधुनिक भवन निर्माण तकनीक, फायर सेफ्टी, सुरक्षा, रियल एस्टेट, फर्निशिंग, डैकोरेशन आदि क्षेत्र से जुड़े उद्यमियों को एक छत तले लेकर आएं। शहर में कोई ऐसा मॉल बने जहां लोगों को यह सब एक ही छत तले उपलब्ध हो।
चार दिन तक चलेगी प्रदर्शनी
यूटी प्रशासक का यहां पहुंचने पर स्वागत करते हुए पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री चंडीगढ़ चैप्टर के चेयर मधुसूदन विज ने कहा कि चार दिन तक चलने वाली इस प्रदर्शनी का विषय टुवर्ड्स सस्टेनेबल डिजाइन, टैक्नोलॉजी एंड सेफ्टी रखा गया है। इस आयोजन के माध्यम से विभिन्न कालेजों तथा विश्विद्यालयों के विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में आ रही आधुनिक तकनीक के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर चैंबर में पंजाब चैप्टर के चेयर आरएस सचदेवा, को चेयर करण गिल्होत्रा, चैंबर की क्षेत्रीय निदेशक भारती सूद के अलावा एफएसएआई के अध्यक्ष सुरिंदर बागा, क्रेडाई पंजाब के अध्यक्ष जगजीत सिंह माझा, हेमन्त सपड़ा, पूर्व अध्यक्ष आरके साबू, अशोक खन्ना समेत कई गणमान्य मौजूद थे।