चंडीगढ़/ पंचकूला, 28 सितंबर (नस)
चंडीगढ़ नगर निगम द्वारा आज से शहर में अमृत महोत्सव का आयोजन शुरू किया गया। मुख्य अतिथि प्रशासक के सलाहकार धर्म पाल ने सेक्टर 13, मनीमाजरा स्थित इंदिरा कालोनी में प्लेसमेकिंग इम्प्लीमेंटेशन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मेयर रविकांत शर्मा समेत गृह सचिव नितिन कुमार यादव और वित्त सचिव डॉ. विजय नामदेवराव जादे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे। डीजीपी परवीर रंजन, मनदीप सिंह बराड़, उपायुक्त, अनिंदिता मित्रा, आयुक्त, एमसीसी, अरुण सूद अध्यक्ष, भाजपा, पार्षद व एमसी के अधिकारी भी उपस्थित थे। सलाहकार ने कहा कि चंडीगढ़ 28 सितंबर से 3 अक्तूबर तक शहर में विभिन्न गतिविधियों के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। प्लेसमेकिंग इम्प्लीमेंटेशन के तहत 75 घंटे लगातार काम कर सेक्टर 13, मनीमाजरा में नए पार्क को विकसित करने की परिकल्पना की है।