जीरकपुर (हप्र) : जीरकपुर वासियों को मोहाली व चंडीगढ़ के साथ जोड़ने में अहम भूमिका निभाने वाली पीआर-7 रोड पूरी तरह से गड्ढों में बदल चुकी है। राहगीरों को इस परेशानी से मुक्ति दिलाना तो दूर सुनवाई करने वाला भी कोई नहीं है। लोगों की इस समस्या के समाधान को लेकर जैक रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने अब जिला उपायुक्त को शिकायत की है। एसोसिएशन के प्रधान सुखदेव चौधरी ने बताया कि डेराबस्सी व जीरकपुर से रोजाना हजारों लोग चंडीगढ़ व मोहाली जाते हैं। इस समय चंडीगढ़ के प्रवेशद्वार तथा जीरकपुर-डेराबस्सी मार्ग पर घग्गर नदी के पास से ओवरब्रिज बन रहा है। जिसके चलते सारा ट्रैफिक जीरकपुर में केएफसी से हवाई अड्डे की तरफ जाने वाली सड़क पर चल रहा है। यहां से निकलने वाली यात्री पीआर 7 रोड का इस्तेमाल करते हैं।