पिंजौर (निस)
पिंजौर-कालका बाइपास पर शिवलौतियां मंदिर अंडरपास के उपर भूस्खलन से हाईवे तक बंद हो गया था। इतना ही नहीं इसी पहाड़ी बने पुराने मकानों के गिरने का भी खतरा पैदा हो गया है। बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए कालका विधायक प्रदीप चौधरी महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव पवन कुमारी शर्मा मौके पर पहुंचे। पवन कुमारी शर्मा ने बताया कि विधायक ने लोगों की समस्या सुनी और अधिकारियों से जल्द समस्या की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता कदम उठाने को कहा ताकि दर्जनों परिवारों की जान-माल और मकानों को कोई नुकसान न हो। पिंजौर रायतन क्षेत्र में भी विधायक ने गांव ईशनगर, भगवानपुर, ढालुवाल, रायपुर, इस्लामनगर, बक्शीवाला, टिब्बी के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया जहां पानी से भूमि कटाव हुआ है, सड़कें, पुल टूट सभी टूट चुके हैं।