चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : एलआईसी कार्ड्स सर्विसेज लिमिटेड ने रुपे प्लेटफॉर्म पर आईडीबीआई बैंक के सहयोग से एक कॉन्टेक्टलेस प्रीपेड गिफ्ट कार्ड ‘शगुन’ लांच किया है। कार्ड के जरिए 500 रुपए से लेकर 10 हजार तक की किसी भी राशि का तोहफा दिया जा सकता है। इस कार्ड से ग्राहक 3 साल की वैधता के भीतर कई लेनदेन कर सकता है। इसमें ग्राहक एक से अधिक ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। एलआईसी कार्ड्स लिमिटेड के प्रवक्ता के अनुसार शगुन कार्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन खरीदारी से लेकर बिलों के भुगतान आदि में किया जा सकता है। शगुन कार्ड शुरूआती दौर में आधिकारिक उपयोग के लिए एलआईसी और उसकी सहायक कंपनियों के लिए उपलब्ध होगा। आईडीबीआई बैंक के एमडी एंव सीईओ राकेश शर्मा के अनुसार इस कार्ड का उद्देश्य गिफ्ट देने के कैशलेस तरीकों को बढ़ावा देना है। अगले कुछ महीनों में इस कार्ड को आमजन तक ले जाने की योजना है। कंपनी के बयान में कहा गया है कि कार्ड उपयोगकर्ताओं को डिपार्टमेंटल स्टोर, पेट्रोल पंप, रेस्तरां, ज्वेलरी स्टोर, परिधान स्टोर आदि सहित विभिन्न व्यापारिक स्थानों पर खरीदारी करने की स्वतंत्रता प्रदान देगा।
पीएफसी का शुद्ध लाभ 49 फीसदी बढ़ा
सरकारी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन ने वित्तवर्ष 2020-21 के लिए अब तक का सबसे अधिक शुद्ध लाभ 8,444 करोड़ रुपये दर्ज किया है, जो पिछले साल की तुलना में 49 फीसदी अधिक है। वित्तवर्ष 20 में पीएफसी ने स्टैंडअलोन आधार पर 5,655 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। कंपनी ने 2 रुपये प्रति शेयर का लाभांश घोषित किया जो वित्तवर्ष 21 में 10 रुपये प्रति शेयर यानी 100 प्रतिशत के कुल लाभांश वितरण को लेता है। वित्तवर्ष 2021 के लिए पीएफसी की कुल संपत्ति भी 16 प्रतिशत बढ़कर 52,393 करोड़ रुपये हो गई। अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आरएस ढिल्लों ने कहा, ‘वित्तवर्ष 21 में प्रभावशाली प्रदर्शन, जैसा कि अब तक के उच्चतम लाभ से स्पष्ट है, प्रतिकूल आर्थिक घटनाओं से निपटने में पीएफसी की अंतर्निहित ताकत को रेखांकित करता है। आगे भी हम अपने शेयरधारकों को दीर्घकालिक मूल्य देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’
टीवीएस का नया टू-व्हीलर आफर
टीवीएस मोटर कंपनी ने ग्राहकों के लिए नयी आफर दी है। इस स्कीम में आपको हर रोज 49 रुपये वहन करने की जरूरत होगी। इस योजना के अनुसार आपको पूरे महीने में एक बार 49×30 यानी 1,470 रुपये की किस्त देनी होगी। टीवीएस एक्सएल 100 टू-व्हीलर के लिए कंपनी ने लोगों को आसानी से वाहन लोन दिलाने के लिए टीवीएस क्रेडिट सर्विसेस, श्रीराम फाइनेंस, एलएंडटी फाइनेंस और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से साझेदारी भी की है।