एस.अग्निहोत्री/ हप्र
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 19 मई
इंडिया गठबंधन ने रविवार को चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र का चुनाव घोषणा पत्र जारी किया। इसमें 20 हजार रुपए तक की मासिक आय वाले सभी परिवारों को हर महीने 300 यूनिट बिजली और 20 हजार लीटर पानी फ्री देने का वादा किया। इसके अलावा जवाबदेही और पारदर्शिता के साथ विकास ही घोषणापत्र का विषय है।
चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में घोषणापत्र जारी करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता और गठबंधन उम्मीदवार मनीष तिवारी, चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लक्की, चंडीगढ़ के लिए आप के सह-प्रभारी एसएस अहलूवालिया, प्रेम गर्ग और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि अब चंडीगढ़ के सिटी स्टेट बनने का समय आ गया है। शासन की उलझन और कानूनों के जटिल जाल के चलते ग्रस्त शहर के शासन के तीन मौजूदा प्राचीन मॉडल्स को सरल बनाया जाएगा और लोगों के लिए अनुकूल कानूनों में सुधार किए जाएंगे। इसी तरह, घोषणापत्र में ‘पुनर्वास कालोनियों’ में आवास इकाइयों के सभी सही निवासियों को स्वामित्व का अधिकार देने का वादा किया गया है, जिसमें टेनमेंट साइट और जीपीए हाउसिंग योजनाएं शामिल हैं, जबकि गांवों में ‘लाल डोरा’ का विस्तार किया जाएगा और लाल डोरा से आगे निर्माण को नियमित किया जाएगा। घोषणापत्र में कहा गया है कि हाउसिंग बोर्ड के फ्लैटों में आवश्यकता आधारित बदलावों को ‘दिल्ली पैटर्न’ पर नियमित किया जाएगा। इसी के साथ ही पूरे शहर में सभी श्रेणियों की लीज होल्ड संपत्तियों को फ्री होल्ड में बदलने का वादा किया गया है। गठबंधन ने संपत्तियों के शेयर-वार/फ्लोर-वार हस्तांतरण की अनुमति देने के लिए कानून बनाने का वादा किया है। सभी ठेका आधारित कर्मचारियों को नियमित करने और सभी रिक्त सरकारी पदों को भरने का वादा किया गया है।
डड्डू माजरा में कूड़े के पहाड़ को खत्म करेंगे : तिवारी
गठबंधन प्रत्याशी मनीष तिवारी ने कहा कि महिलाओं और युवाओं का सशक्तीकरण हमेशा गठबंधन और कांग्रेस के लिए प्राथमिकता रहेगी और सरकारी स्कूलों व कॉलेजों में शैक्षिक संसाधनों और सुविधाओं को उन्नत करने के प्रयास ईमानदारी से किए जाएंगे, ताकि उन्हें क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ के साथ बराबरी करने में मदद मिल सके। इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार ने कहा कि म्युनिसिपल बॉडिज पर दलबदल विरोधी कानून के प्रावधानों को लागू करने के लिए संविधान की अनुसूची 10 के प्रासंगिक प्रावधानों में संशोधन किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि डड्डू माजरा में कूड़े के ढेर को जल्द से जल्द खत्म किया जाएगा।