चंडीगढ़, 9 जून (ट्रिन्यू)
पंजाब यूनिवर्सिटी ने कैंपस में कोविड-19 के केसों की समीक्षा के बाद और इस काम के लिये गठित कमेटी की सिफारिश पर कल से यूनिवर्सिटी कैंपस खोलने का फैसला लिया है लेकिन पब्लिक डीलिंग 25 जून तक नहीं होगी। अगर कोई डीलिंग करनी भी है तो इसके लिये विभाग के हेड से परमिशन लेनी होगी। कामकाज का समय प्रात: 9 से सायं 5 बजे तक रहेगा।
पीयू में अब पूरे स्टाफ के साथ कामकाज पहले की तरह बहाल हो जायेगा। पीयू प्रशासन ने हालांकि उन विभागों के प्रमुखों को यह छूट दी है कि वे जगह की उपलब्धता और स्टाफ के आधार पर अलग-अलग टाइम कर सकते हैं। लेकिन इसके लिये कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करना होगा। साथ ही ये निर्देश भी दिये गये हैं कि लंच के वक्त स्टाफ सामूहिक तौर पर एकत्र न हो और न ही कोई पार्टी वगैरह आयोजित करे। सभी को मास्क डालना होगा, सेनिटाइजर का उपयोग करना होगा और सामाजिक दूरी बनाये रखने के नियम का भी पालन करना होगा। भीड़ को रोकने के लिये आने व जाने के प्वाइंट को अच्छी तरह से रेगुलेट करना होगा। लिफ्ट में आपरेटर के अलावा एक समय में केवल दो ही लोग आ-जा सकेंगे।