चंडीगढ़, 11 मार्च (ट्रिन्यू)
पंजाब यूनिवर्सिटी नान-टीचिंग स्टाफ एसोसिएशन (पूसा) और पंजाब यूनिवर्सिटी क्लास सी स्टाफ एसोसिएशन (पीयूसीसीएसए) के चुनाव 7 अप्रैल को होने जा रहे हैं। दोनों गैर-शिक्षक कर्मियों की यूनियनों के चुनाव को लेकर कैंपस में सरगर्मियां बढ़ गयी हैं। पूसा के मौजूदा प्रधान दीपक कौशिक हैं। पीठासीन अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक वोट सूची दोनों एसोसिएशन के सदस्यों के लिये 22 मार्च को नोटिस बोर्ड पर चस्पा होंगी। कोई भी व्यक्ति किसी के मताधिकार को लेकर 24 मार्च तक दावे-आपत्तियां दे सकेगा। मतदाताओं की अंतिम सूची भी 24 मार्च को प्रकाशित होंगी जबकि नामांकन 25 मार्च को भरे जायेंगे। नामंकन-पत्रों की छंटनी 31 मार्च को होगी जबकि इसी दिन चुनाव लड़ने वालों की सूची जारी कर दी जायेगी। नाम वापसी की तिथि 1 अप्रैल होगी और फाइनल लिस्ट भी जारी कर दी जायेगी जबकि मतदान 7 अप्रैल को होगा और मतगणना 8 अप्रैल को होगी।