पिंजौर, 11 मार्च (निस)
कालका रेलवे वर्कशॉप में शुक्रवार को उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन मंडल सचिव बीएस संधू पहुंचे और गेट मीटिंग में रेल कर्मियों की समस्याएं भी सुनीं। उनके साथ कारखाना शाखा सचिव रमेश शर्मा, केंद्रीय यूथ विंग से लखविंदर भी थे। बीएस संधू ने सरकार से नई पेंशन योजना रद्द कर पुरानी पेंशन स्कीम शीघ्र आरंभ करने की मांग करते हुए रेल कर्मियों से नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे की एनपीएस के विरोध में अमृतसर में होने वाली मीटिंग में अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। रेल कर्मियों ने नारेबाजी भी की। ब्रांच सचिव विकास तलवाड़ ने वर्कशॉप में मिलने वाला वर्क लोड, कोयले की समस्या, इंसेंटिव, हेल्पर की भर्ती, समय अनुसार पदोन्नति आदि अन्य समस्याएं का समाधान करवाने की मांग की। मौके पर सहायक मंडल सचिव रविंद्र शर्मा, ब्रांच अध्यक्ष प्यारेलाल, कपिल नेगी, कमल किशोर, बलदेव, अवतार, जैल सिंह, राजेश खन्ना, अमित कौशिक, दीक्षांत, सतविंदर, अनीता बब्बर, चरणजीत सिंह, प्रदीप, संजीव चोपड़ा आदि अन्य रेल कर्मी मौजूद थे।