चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) :
पंजाब विश्वविद्यालय में सेंट्रल फॉर सोशल वर्क, नेशनल सर्विस स्कीम और गर्ल्स हॉस्टल नं-8 द्वारा राखी का त्यौहार एचआईवी एवं एड्सग्रस्त महिलाओं के साथ मनाया गया। चंडीगढ़ के पूर्व सांसद सत्य पाल जैन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे जबकि पूर्व महौपार देवेश मोदगिल तथा डॉ. संतोष कुमार विशिष्ट अतिथि थे। सेंटर फॉर सोशल वेलफेयर के अध्यक्ष डॉ. गौरव गौड़ ने बताया कि एड्स एवं एचआईवी पीड़ित महिलाओं ने श्री जैन और अन्य अतिथियों को राखी बांधी। पूर्व सांसद सत्यपाल जैन ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे कार्यक्रम गंभीर बीमारी से ग्रस्त बहनों को हौसला देते हैं। कार्यक्रम में प्रो. मीना शर्मा, प्रो. अशोक कुमार तथा प्रो. अश्विनी कौल भी उपस्थित थे।