पिंजौर (निस) :
सर्वधर्म प्रार्थना स्थल भवन अमरावती काॅलोनी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित आरोग्य मित्र प्रशिक्षण कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए जिला संघचालक बेअंत परमार ने कहा कि संघ जिले के हर गांव, नगरीय बस्ती में 1250 आरोग्य मित्र प्रशिक्षित करेगा। सह जिला संयोजक ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि प्रशिक्षण लगभग 6 घंटे (चार सत्र) का रहा, इसमें जिले के 76 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यकर्ताओं को कोरोना की जानकारी, बचाव व आॅक्सीजन सिलेंडर, आॅक्सीजन कंसंट्रेटर, आॅक्सीमीटर, थर्मामीटर प्रयोग करने की विधि, प्रोनिंग, व्यायाम, आसन, प्राणायाम इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर पंचयज्ञ से परम वैभव पुस्तक का भी विमोचन किया गया।