चंडीगढ़/पंचकूला, 8 सितंबर (नस)
चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष एवं प्रशासक के नए सलाहकार धर्मपाल की अध्यक्षता में बुधवार को हुई पहली बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। इस बैठक में अध्यक्ष धर्मपाल का फोकस कर्मचारियों के कल्याण पर रहा है। उन्होंने सीएचबी के मकानों में आवश्कता के मुताबिक बदलावों के मद्देनजर कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं वहीं, कलर्कों की रिक्त पदों पर सीधी भर्ती, सेवानिवृत कर्मचारियों के मेडिकल रिबंर्समेंट के मामले, कर्मचारियों के मेडिकल ग्रुप इंश्योरेंस पॉलिसी और स्टाफ क्वार्टरों के मामलों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। प्रशासक के सलाहकार और चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष धर्मपाल ने सेक्टर 61 -कजहेड़ी में सूने पड़े बाजार का जीर्णोद्धार करने बारे अधिकारियों को विकल्प तलाशने को कहा है। उन्होंने कहा कि बाजार में सभी वाणिज्यिक इकाइयां खाली पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि बाजार 20 से अधिक वर्षों से बिना बिके पड़ा हुआ है। हमें पूरी योजना पर फिर से विचार करने की आवश्यकता है।
बैठक में उन सभी आवंटियों का आवंटन जिनकी आवासीय इकाइयां भवन निर्माण के उल्लंघन के कारण रद्द कर दी गई थीं को फिर से बहाल करने के लिए 31 दिसंबर 2021 तक सभी भवन उल्लंघनों को हटाने और लंबित भुगतान जमा करने बारे कहा गया है। लीज होल्ड आधार पर खाली पड़ी इकाइयों मकानों की ई. निविदाओं के लिए वाणिज्यिक इकाइयाें का आरक्षित मूल्य 20 प्रतिशत और लीज होल्ड आधार पर आवासीय इकाइयाें का 10 प्रतिशत तक आरक्षित मूल्य कम किया जाएगा। चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की आवासीय इकाइयों में आगे आवश्यकता के मुताबिक परिवर्तन के लिए चंडीगढ़ प्रशासन के संबंधित विभागों के सदस्यों को शामिल करते हुए सचिव चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है। यह समिति कुछ नवीन समाधानों के लिए बोर्ड के नामित सदस्यों, आरडब्ल्यूए और अन्य हितधारकों से परामर्श कर सकती है। समिति की रिपोर्ट को उचित निर्णय के लिए बोर्ड के समक्ष रखा जाएगा। इंजीनियरिंग लागत का अनुमान आरजीसीटीपी में सामान्य आवास योजना के लिए 643. 64 करोड़ रुपये की सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि फ्लैटों की संभावित लागत ड्राइंग के लिए पीएसी (ऊपरी) के अनुमोदन के बाद तय की जाएगी।
सेवानिवृत्त कर्मचारियों को चिकित्सा प्रतिपूर्ति राशि अब 100000 रुपए
बैठक में सीएचबी के अध्यक्ष धर्मपाल ने कहा कि चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड में लिपिकों के 40 रिक्त पदों को सीधी भर्ती से निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया से भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि बोर्ड के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को चिकित्सा प्रतिपूर्ति की मौजूदा सीमा प्रतिवर्ष 50000 से बढ़ाकर 100000 रुपए कर दी गई है। चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारियों के लिए मेडिकल ग्रुप इंश्योरेंस पॉलिसी के वित्तीय निष्कर्ष का पता लगाया जाएगा और वर्तमान प्रणाली के वित्तीय प्रभावों के साथ तुलना की जाएगी।