चंडीगढ़, 17 नवंबर (ट्रिन्यू)
पंजाब विश्वविद्यालय सीनेट के चुनाव कराये जाने की मांग को लेकर पिछले 28 दिन से ‘सीनेट बचाओ, पीयू बचाओ’ मोर्चा के बैनर तले ‘सत्थ’ व ‘सोई’ के छात्र आज भी धरने पर बैठे रहे। मोर्चा के सदस्यों ने आज आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य विक्रमजीत सिंह साहनी से मुलाकात की और पंजाब यूनिवर्सिटी पर पंजाब के दावे से संबंधित दस्तावेज उन्हें सौंपे। मोर्चा के सदस्यों ने राज्यसभा सदस्य को एक औपचारिक मांग-पत्र भी दिया जिसमें पीयू सीनेट के चुनाव कराने की मांग की गयी। साहनी ने मोर्चे के सदस्यों को आश्वासन दिलाया कि वे उनकी बात को चांसलर आफिस तक पहुंचा देंगे और साथ ही 25 नवंबर से शुरू होने जा रहे संसद सत्र में भी इस मुद्दे को उठायेंगे। विक्रमजीत सिंह भरोसा दिलाया कि किसी भी सूरत में पीयू को सेंट्रल यूनिवर्सिटी नहीं बनने दिया जायेगा।