पंचकूला, 24 अगस्त (ट्रिन्यू)
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में पतंजलि योग समिति तथा युवा भारत मध्य पंचकूला की ओर से 5 दिवसीय योग शिविर को बढ़ाकर सात दिवसीय करने के बाद आज ट्रैफिक पार्क सेक्टर-12 पंचकूला में समापन किया गया। मीडिया प्रभारी मुकेश अग्रवाल ने बताया कि शिविर के सातवें दिन कुलदीप ठाकुर ने योगाभ्यास कराया जबकि अखिलेश गुप्त आयुर्वेदाचार्य ने खानपान व दिनचर्या पर विस्तृत व्याख्यान दिया। शिविर के समापन पर प्रेम आहूजा, प्रभारी पतंजलि योग समिति पंचकूला मंडल, सत्यपाल सिंह जिला प्रभारी पतंजलि आदि मौजूद रहे। पतंजलि योग समिति युवा भारत की योजना हर सेक्टर व गांव में शिविर लगाने की योजना है ताकि लोग स्वस्थ रह सकें।