जीरकपुर, 5 मई (हप्र)
हलका विधायक कुलजीत रंधावा ने वैशाली एन्कलेव में सीवरेज लाइन बिछाने के कार्य का शुभारंभ करते हुए कहा कि हलका वासियों को हर कीमत पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी और किसी भी निवासी को मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना नहीं पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि वैशाली एन्कक्लेव में एक करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज लाइन बिछाई जा रही है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद जीरकपुर के तहत बड़े पैमाने पर अवैध कॉलोनियां विकसित की जा रही हैं। उन्होंने दावा किया कि गलत काम करने वाले बिल्डरों और कॉलोनाइजरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर पार्षद हरजीत सिंह मिंटा, पार्षद नेहा शर्मा, पार्षद अजीतपाल सिंह, प्रताप सिंह राणा, सरबजीत कौर भी मौजूद रहीं। पार्षद हरजीत सिंह मिंटा ने कहा कि इस कॉलोनी के निवासी लंबे समय से सीवरेज की मांग कर रहे थे। विधायक कुलजीत सिंह रंधावा से बात कर उन्होंने तुरंत काम शुरू किया। इस अवसर पर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी गिरीश वर्मा, एमई मुकेश राय और एसडीओ दविंदर सिंह भी मौजूद थे।