चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : अपने विद्यार्थियों को सामाजिक उद्यमिता से परिचित कराने के लिए एमसीएम डीएवी कॉलेज फॉर वीमेन ने सात -दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला ‘जज्बा’ का आयोजन किया। कार्यशाला का संचालन टाटा इंस्टीट्यूट के पूर्व छात्र तथा भारत कॉलिंग के सह-संस्थापक संदीप महतो ने किया। भारत कॉलिंग, मध्य प्रदेश में वंचित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का उपक्रम है। इस उद्यमिता कार्यशाला के ज्ञानोत्पादक सत्रों में सामाजिक उद्यमशीलता के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर विचार किया गया जिसमें कि उद्देश्यों के निर्धारण एवं विकास, राजस्व उत्पन्न करने के स्रोत, विपणन तथा वित्तीय योजनाये इत्यादि शामिल थे। प्रत्येक सत्र में विशेषज्ञ के साथ साथ विशिष्ट अतिथि भी अपने व्यवहारिक ज्ञान को साझा करने के लिए आमंत्रित थे जिसमें ग्रीन वेव के संस्थापक निखिल गम्पा, सान्या का रेडियो के संस्थापक सान्या आचार्य इको कार्डल के संस्थापक सवन्या जैन आई ड्रीम करियर के संस्थापक आयुष बंसल तथा लावनोट्स के संस्थापक तन्वी शर्मा शामिल थे। प्रिंसिपल डॉ. निशा भार्गव ने कहा कि यह कार्यशाला युवाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में एमसीएम के प्रयासों की श्रंखला का एक हिस्सा थी।
छात्र-छात्राओं ने एड्स के प्रति जागरूक किया
अम्बाला (नस) : तनेजा पब्लिक स्कूल में विश्व एड्स दिवस पर छात्र-छात्राओं ने घर पर रहकर कई गतिविधियों की प्रस्तुति दी, जिसका उद्देश्य एचआईवी संक्रमण की वजह से एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। प्रधानाचार्य नीलिमा खांडेकर ने बताया कि छठी के छात्र-छात्राओं ने इस दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अश्नीत ने एंकरिंग की एवं रिया, मानसी, खुशप्रीत एवं यक्षा ने भाषण प्रस्तुत किए जबकि चिराग, मीत ने स्किट प्रस्तुत किया। एकांश एवं निखिल ने स्लोगन प्रस्तुत किया वहीं योगिता, समृद्धि और भावना ने नृत्य प्रस्तुत किया। गुरमान ने कविता और सिया, दिव्या ने श्लोक प्रस्तुत किए । तत्पश्चात प्रधानाचार्य नीलिमा खांडेकर ने इस दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए सभी को जागरूक रहने की हिदायत दी एवं अध्यापिका रेनू और रीना को धन्यवाद दिया ।