आदित्य शर्मा/नस
चंडीगढ़/पंचकूला, 18 अक्तूबर
सेक्टर 16 में गवर्नमेंट मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल (जीएमएसएच) सोमवार से और ओपीडी सेवाओं को शुरू करने के लिए तैयार है। अस्पताल अथाॅरिटी ने कल से स्किन, आर्थोपेडिक्स और सर्जरी की ओपीडी खोलने का फैसला किया है। चिकित्सा और स्त्री रोग की ओपीडी पहले से चल रही हैं हैं। ओपीडी का समय सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक होगा और रजिस्ट्रेशन सुबह 8 से 11 बजे के बीच होगा। उधर, जीएमसीएच सेक्टर 32 और पीजीआई ने अभी ओपीडी खोलने पर निर्णय नहीं लिया है। दोनों अस्पतालों में मरीज टेली-परामर्श सेवा चल रही है। गौरतलब है कि पीजीआई ने हाल ही में टेली परामर्श सेवा का समय बढ़ाकर सुबह 8 से 10.30 बजे तक कर दिया है।
मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल सेक्टर 16 में कल सोमवार से तय मानकों के मुताबिक कोई भी मरीज बिना मास्क के ओपीडी ब्लॉक में प्रवेश नहीं करेगा। बिना मास्क के आने वाले मरीज को ओपीडी में प्रवेश करने से पहले ट्रिपल लेयर्ड मास्क के साथ-साथ हैंड सेनेटाइजर भी दिया जाएगा। रोगियों को लिफ्ट की बजाय रैंप का उपयोग करने के लिए कहा जाएगा। केवल उन रोगियों को लिफ्ट लेने की अनुमति दी जाएगी, जिन्हें रैंप का उपयोग करने में कठिनाई होती है। किसी भी ओपीडी में एक समय में केवल 10 रोगियों को देखा जाएगा। अस्पताल अथाॅरिटी ने सर्जरी के लंबित केसों के लिए सर्जिकल थियेटर खोलने का भी निर्णय लिया है।
पीजीआई ने 4 लाख रोगियों को परामर्श प्रदान किया
इस बीच, पीजीआई के निदेशक प्रो जगत राम ने कहा कि कोविड पाॅजिटिव रोगियों के लिए बुनियादी ढांचा लगभग तैयार है। लेकिन, यह गलत धारणा है कि पीजीआई में फिजिकल ओपीडी बंद होने के कारण गैर-कोविड रोगियों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा नहीं किया जा सका है। पीजीआई में 19 मई से शुरू हुई टेली परामर्श सेवा के माध्यम से प्रतिदिन औसतन 1800-2500 मरीज पहुंचे, पीजीआई ने चार लाख रोगियों को ओपीडी परामर्श प्रदान किया है।
“शुरुआत में 50 मरीजों को हर ओपीडी में रजिस्ट्रेशन की अनुमति दी जाएगी ताकि किसी भी तरह की परेशानी न हो।”
-डॉ अमनदीप कंग, निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं