पिंजौर, 24 अगस्त (निस)
पिंजौर ब्लॉक के गांव खड़कुआं में पिता ओमप्रकाश (49) द्वारा पुत्र योगराज को घर पर उसके दोस्त से मिलने से मना करने पर पिता को गोली मारने के आरोप में पिंजौर थाना प्रभारी रामपाल और पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को कालका कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस आरोपी से वारदात में प्रयोग किया हथियार बरामद करना चाहती है। गोली लगने से घायल ओमप्रकाश को चंडीगढ़ पीजीआई भर्ती करवाया गया है।
पिंजौर पुलिस के अनुसार घायल ओमप्रकाश ने दिए बयान में बताया कि गत रविवार देर शाम को घर पर एक लड़का उसके बेटे से मिलने आया तो उसने उसे मना कर दिया, इसी बात को लेकर पिता-पुत्र में बहस हो गई। पिता ने आरोप लगाया कि पहले पुत्र ने कांच की बोतल उठाकर उसके सिर पर मारी फिर अंदर से पिस्टल लाकर उस पर फायर कर दिया। ओमप्रकाश भागने लगा तो पुत्र ने दूसरा फायर कर दिया जो ओमप्रकाश की बाईं टांग के कूल्हे पर लगा। फिर भी आरोपी पीछा करता रहा तो ओमप्रकाश गाड़ी में बैठकर अपने एक जानकार के साथ पिंजौर अड्डे पहुंचा और पुलिस की मदद से उसे कालका अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे पीजीआई रैफर कर दिया। पुलिस ने आरोपी योगराज के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश की पत्नी की 6 वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी उसके पुत्र और पुत्री दोनों बच्चे विवाहित हैं। ओमप्रकाश चंडीमंदिर एमईएस में चौकीदार है।