पंचकूला, 22 सितंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 19 के सरकारी स्कूल में संस्कृति मॉडल स्कूल के प्राधानाचार्यों के समारोह में जिला के 38 प्राथमिक और 3 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को संस्कृति मॉडल स्कूल में रूपांतरित करने की विधिवत शुरूआत की। इसके साथ ही जिला में अब 53 प्राथमिक विद्यालय और 6 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संस्कृति मॉडल स्कूलों की श्रेणी में आ गए हैं। इनमें से 4 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और 38 प्राथमिक विद्यालय पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हैं।
इस मौके पर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि गत वर्षों में सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता जिस प्रकार से सुधरी है, उससे अभिभावकों में बच्चों का दाखिला इन स्कूलों में करवाने की होड़ लग गई है। हालात ऐसे गए हैं कि अनेक लोग परिचितों के माध्यम से सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले के लिए सिफारिशें करवाते हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि संस्कृति मॉडल स्कूलों की जो शृंखला पंचकूला में विकसित हो रही है, उससे इस क्षेत्र की विशिष्ट पहचान बनेगी।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल रानी, उपजिला शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, जिला परियोजना अधिकारी इंदु दहिया, पिंजौर खंड शिक्षा अधिकारी पूनम शर्मा, बरवाला खंड शिक्षा अधिकारी कुल भूषण शर्मा आदि मौजूद रहे।