चंडीगढ़/पंचकूला, 21 अगस्त (नस)
सिटी ब्यूटीफुल में आज दिन भर रुक रुक हो हुई मूसलाधार बारिश ने प्रशासन की नींद उड़ा दी। सुखना का वाटर लैवल खतरे के निशान के करीब पहुंचते ही फ्लड गेट खोलने की तैयारी कर ली गई है। चंडीगढ़ में आज 22 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। वहीं, सुखना का वाटर लेवल 1162.65 फुट के करीब पहुंच गया है। जो खतरे से महज 5 इंच नीचे है। सुखना लेक में पानी का स्तर बढ़ने पर आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बन गया है। उधर, यूटी प्रशासन ने इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को तैनात कर दिया है। इस के साथ ही सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी एक्सइन और एसडीओ समेत अन्य अधिकारी नजर रख रहे हैं। शहर में लगातार हो रही बारिश ने गर्मी से राहत तो दे दी है परंतु शहर की रोड गलियों की सफाई न होने के कारण सड़कें भी पानी में डूबी दिखाई दीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार धनास, किशनगढ़ और मौलीजागरां में पानी घरों तक पहुंच चुका है। मौसम विभाग की तरफ से 22 से 25 अगस्त तक बारिश और तेज हवाएं चलने की भविष्यवाणी की गई है।