चंडीगढ़/पंचकूला, 13 फरवरी (नस)
जॉइंट इलेक्टि्रसिटी रेगुलेटरी कमीशन (जेईआरसी) चंडीगढ़ की बैठक में इंडियन सिटीजन फोरम की तरफ से यह सुझाव दिया गया है कि यदि कमीशन लोगों को हर माह की बिलिंग नहीं करके दो महीने का ही साइकिल चलाना चाहता है तो उस पर सरचार्ज को घटाकर 2 प्रतिशत होना चाहिए ताकि खपत करने वाले को और विभाग दोनों को किसी प्रकार का नुकसान भी न हो और उपभोक्ता को उचित सुविधा उपलब्ध हो सके। जेईआरसी के अध्यक्ष एम के गुप्ता ने बैठक की अध्यक्षता की। लोगों के शिकायत एवं सुझाव के प्रति पब्लिक सुनवाई के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इसमें इंडियन सिटीजंस फोरम के प्रधान एसके नैयर और नरेंद्र शर्मा सचिव फोरम ने इस आयोजन में भाग लिया।