मोहाली, 11 नवंबर (निस)
पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ठोस प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र को दुनिया की नंबर एक अर्थव्यवस्था बनाने के लिए कड़ी मेहनत जरूरी है। राज्यपाल मोहाली के इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) में आयोजित एक डिग्री वितरण समारोह में बोल रहे थे, जहां 180 छात्रों ने एडवांस्ड मैनेजमेंट प्रोग्राम (एएमपीपीपी), हेल्थकेयर, ऑपरेशंस एंड सप्लाई चेन, और इंफ्रास्ट्रक्चर स्ट्रीम में डिग्रियां प्राप्त की। उन्होंने छात्रों से नौकरी चाहने वालों के बजाय नौकरी सृजन पर ध्यान देने का आह्वान किया।
कटारिया ने प्रसन्नता जताई कि अधिकतर डिग्री धारक महिलाएं हैं और शिक्षा क्षेत्र में महिला और पुरुष का समान अधिकार है। उन्होंने 2001 में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित पहले आईएसबी संस्थान की सराहना की और कहा कि पंजाब को 2012 में आईएसबी के दूसरे परिसर की स्थापना पर गर्व है। इस अवसर पर आईएसबी मोहाली के डीन प्रोफेसर मदन पिल्लुतला, राकेश भारती मित्तल और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।