चंडीगढ़, 30 नवंबर (ट्रिन्यू)
मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन की इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) ने ‘क्रिएटिविटी, इनोवेशन एंड एंटरप्रिन्योरशिप’ पर ऑनलाइन वार्ता का आयोजन किया। माइक्रोरेडिकल 360-डिग्री प्रा. लि. की प्रबंध निदेशक सुश्री शिवांशी वशिष्ठ इस वार्ता की प्रमुख वक्ता थीं। सुश्री शिवांशी ने सरलता के साथ-साथ जोखिम लेने की क्षमता को विकसित करने के लिए लीक से हटकर सोचने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एक सफल स्टार्ट-अप को विकसित करने के लिए कड़ी मेहनत, कौशल, रचनात्मकता, विचार, कनेक्टिविटी और निष्पादन-उन्मुख योजना एक उद्यमी के लिए आवश्यक गुण हैं। प्रिंसिपल डॉ. निशा भार्गव ने छात्रों के बीच नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को व्यवस्थित रूप से बढ़ावा देने और विकसित करने के उद्देश्य से एमसीएम आईआईसी के लगातार प्रयासों की सराहना की।