चंडीगढ़, 12 दिसंबर (ट्रिन्यू)
पंजाब एंड चंडीगढ़ कॉलेज टीचर्स यूनियन (पीसीसीटीयू) द्वारा संपूर्ण शिक्षा बंद के आह्वान पर शिक्षकों ने रविवार को यहां अपने मुद्दों को सामने लाने के लिए मध्य मार्ग की ओर मार्च किया और डीएवी कॉलेज के कॉलेज परिसर में अपना धरना जारी रखा। शिक्षक पंजाब सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन के उदासीन रवैये का विरोध कर रहे हैं जो उच्चतर शिक्षा के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को हल करने में विफल रहे हैं। शिक्षक यूजीसी के वेतनमान को डी-लिंक किये जाने के पंजाब सरकार के प्रस्ताव का भी विरोध कर रहे हैं।
डीएवीसीटीयू के प्रधान सुमित गोकलानी ने कहा कि पंजाब व यूटी के नेता/अफसरों और जनप्रतिनिधियों के बच्चे भी कॉलेजों में पढ़ रहे हैं, जो टीचर्स के इस बंद के कारण नुकसान उठा रहे हैं। अगर ये लोग अपने बच्चों का ही ख्याल रखकर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे तो टीचर्स उनसे क्या उम्मीद कर सकते हैं।
आज करेंगे राज्यपाल के आवास तक मार्च
गोकलानी ने बताया कि कल वे राज्यपाल के आवास तक मार्च करेंगे। उन्होंने बताया कि गुरु गोबिंद सिंह खालसा काॅलेज सेक्टर-26 से मार्च प्रात: साढ़े 10 बजे शुरू होगा। डीएवीसीटीयू के सचिव कर्ण सिंह विनायक ने कहा कि हम यूजीसी के 7वें वेतन आयोग को लागू करने में अत्यधिक देरी और यूजीसी के वेतनमान को अलग करने को लेकर आंदोलन तेज करेंगे।