पंचकूला, 23 सितंबर (ट्रिन्यू)
सत्यादर्शन चेरिटेबल ट्रस्ट और महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में बृहस्पतिवार को सेक्टर-16 स्थित अग्रवाल भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनकी हौसला अफजाई की। शिविर में 150 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने कहा कि यह गलत धारणा है कि रक्तदान करने से कमजोरी आती है या शरीर को किसी तरह का नुकसान होता है। इस शिविर में ऐसे लोग भी आये हैं, जिन्होंने 100 से अधिक बार रक्तदान किया हैं और वो आज भी पूर्णत स्वस्थ हैं। इस अवसर पर सत्यादर्शन चेरिटेबल ट्रस्ट और महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट के प्रधान जगमोहन गर्ग, वरिष्ठ संघ प्रचारक किशोर कांत, महाराजा अग्रसेन चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान सत्यप्रकाश अग्रवाल, महासचिव अमित जिंदल, दुर्गा मंदिर सभा के अशोक जिंदल, महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव तरसेम गर्ग, प्रेमचंद आदि अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।
वीर शहीदी दिवस पर शिविर
दूसरी ओर हरियाणा वीर व शहीदी दिवस के अवसर पर विश्वास फाउंडेशन, समाचार पत्र विक्रेता संघ, श्री सालासर बालाजी सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट व स्वदेशी जागरण मंच ने मिलकर आज सेक्टर 11 की मेन मार्केट में रक्तदान शिविर लगाया। शिविर में 25 लोगों ने रक्तदान किया। विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया की शिविर का उद्घाटन समाचार पत्र विक्रेता संघ के प्रधान अश्वनी कुमार, महासचिव राजीव चौहान व जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉक्टर विशाल सैनी ने किया। ब्लड बैंक जीएमएसएच सेक्टर 16 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर सिमरजीत कौर गिल की देखरेख में रक्त एकत्रित किया।