पंचकूला, 24 जून (हप्र)
पंचकूला में चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची दिल्ली पुलिस पर कुछ आरोपियों ने हमला कर दिया। दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर एवं कर्मचारियों को कमरे में बंद करके पीटा गया। मौके से भाग रहे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस को बचाव में गोली चलानी पड़ी। दिल्ली के गाजीपुर थाना के इंस्पेक्टर यूसुफ ने बताया कि गाजीपुर थाना में भैंस चोरी का मामला दर्ज किया गया था। शिकायत पर पुलिस ने गाजीपुर थाना में मामला दर्ज कर लिया। उस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी से पूछताछ में दिल्ली पुलिस को पता चला कि दूसरा आरोपी पंचकूला में है। पुलिस रविवार की देर रात सेक्टर 20 पुलिस थाना का मामले की जानकारी दी। पंचकूला पुलिस के साथ दिल्ली पुलिस की टीम ने सेक्टर 20 के सोसायटी के फ्लैट में छापामारी की। पुलिस फ्लैट के भीतर जैसे ही घुसी की, तो उसके साथ आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। दिल्ली पुलिस के गाजीपुर थाना के इंस्पेक्टर यूसुफ अपने हेड कांस्टेबल जितेंद्र व होमगार्ड जवान के साथ फ्लैट के भीतर गए और हबीब को पकड़ने की कोशिश की। फ्लैट के भीतर आरोपी समेत कुल 6 लड़के थे। सभी ने मिलकर दिल्ली पुलिस के तीनों पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए फ्लैट से नीचे कूदकर सोसायटी से बाहर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उनमें से दो आरोपियों को पकड़ लिया। इंस्पेक्टर यूनुस ने बताया कि अपने बचाव में दो गोलियां चलाईं और गोली आरोपी रणबीर के दोनों जांघों पर लगी।