मोहाली, 19 अक्तूबर (हप्र)
मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार उस समय हड़कंप मच गया जब अथॉरिटी अधिकारियों को एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी भरी बात सुनकर एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस की हैदराबाद से चंडीगढ़ जाने वाली फ्लाइट नंबर 6-ई (108) फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पूरे एयरपोर्ट पर पुलिस की अलग-अलग पार्टियां और फायर ब्रिगेड की टीमें तैनात कर दी गईं। एयरलाइन ने कहा कि धमकी के बाद मोहाली पहुंचने पर फ्लाइट को आइसोलेट किया गया और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए यात्रियों को उतारा गया।
विमान की जांच में किसी प्रकार की कोई चीज नहीं मिली है। फिलहाल मामले में जांच जारी है। फिलहाल इस संबंध में एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए थे।