मोहाली, 18 फरवरी (हप्र )
बीती देर रात सेक्टर 78-79 के लाइट प्वाइंट पर 2 एक्सयूवी गाड़ियों की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में इनोवा चालक जम्मू कश्मीर निवासी कार डीलर मोहम्मद असलम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कॉर्पियो में सवार चंडीगढ़ सेक्टर 10 स्थित डीएवी कॉलेज के छात्र आर्य शर्मा (21) ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में स्कॉर्पियो चालक अर्जुन भी घायल हुआ है सोहाना थाना पुलिस ने जांच के आधार पर स्कार्पियो चालक अर्जुन के खिलाफ बनती आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने रविवार को मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। केस के जांच अधिकारी राजकुमार के अनुसार चंडीगढ़ के रहने वाले अर्जुन और आर्य शर्मा जो की चंडीगढ़ सेक्टर-10 स्थित डी.ए.वी. कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन कर रहे हैं हादसे के समय वह लांडरा स्थित ढाबे पर खाना खाने के बाद अपने घर की तरफ वापस आ रहे थे उनकी गाड़ी की स्पीड कुछ तेज थी इसी दौरान दूसरी तरफ से जम्मू कश्मीर का रहने वाला कार इनोवा कार में लाइट प्वाइंट पर दूसरी तरफ से आ रहा था जैसे ही दोनों वहां सेक्टर 78-79 की लाइट पॉइंट पर पहुंचे तो वहां पर दोनों वाहनों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हादसे में घायल तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पहुंचने पर डॉक्टर ने इनोवा चालक को मृतक घोषित कर दिया। जबकि स्कॉर्पियो कार में कंडक्टर सीट पर बैठे आर्य शर्मा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में स्कोर्पियो चालक अर्जुन को भी चोटें आई हैं जिसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। सोहाना थाना पुलिस ने मौके पर गहनता से जांच कर केस दर्ज कर लिया है।