पंचकूला, 24 जून (ट्रिन्यू)
बेरवाला-नाडा के नजदीक रिटेनिंग वाल के निर्माण में प्रयोग की जा रही घटिया निर्माण सामग्री की जांच की मांग को लेकर कालका के विधायक प्रदीप चौधरी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार सरकार को चूना लगा रहा है। प्रदीप चौधरी के मुताबिक सरकार लोगों की सहूलियत के लिए धनराशि मंजूर करती है। ठेकेदार विकास कार्यों का टेंडर लेकर राशि का जमकर दुुरुपयोग करते हैं। उन्होंने बताया कि आज मोरनी से उन्हें एक शिकायत मिली। इसकी जांच के लिये वे खुद मौके पर गये। उन्होंने पाया कि पंचकूला-मोरनी मुख्यमार्ग पर बेरवाला-नाडा के नजदीक खुलेआम ठेकेदार रिटेनिंग वाल में पुरानी टूटी-फूटी घटिया किस्म की ईंटें और रेत-सीमेंट इस्तेमाल कर रहा है। यह सरकारी धन की सरेआम बर्बादी है। चौधरी ने मुख्यमंत्री से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
टोका-रायपुररानी सड़क की भी जांच की जाये : कालका के विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि ऐसे भ्रष्ट ठेकेदारों के लाइसेंस रद्द किये जायें और उन द्वारा कराये गये सभी कामों की जांच कराई जाये। विधायक ने टोका से रायपुररानी सड़क मार्ग की भी जांच की मांग उठाई। कहा कि निष्पक्ष जांच से लोगों में सच्चाई के प्रति विश्वास बढ़ेगा। विकास कार्यों में ठेकेदार द्वारा सारे मापदंडों को ताक पर रखा जा रहा है।