जोगिंद्र सिंह/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 19 नवंबर
पंजाब विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार का कामकाज देख रहे एफडीओ विक्रम नैयर ने एडिशनल जिम्मेदारी संभाले रखने से हाथ खड़े कर दिये हैं जिस कारण अब कुलपति को यह जिम्मा किसी अन्य को देना पड़ सकता है। बताया जाता है कि डीएसडब्ल्यू प्रो. एसके तोमर, प्रोमिला पाठक, राजीव पुरी, सुखबीर कौर, प्रशांत कुमार, देवेंद्र सिंह और हरीश कुमार में से किसी एक को रजिस्ट्रार की यह नई जिम्मेदारी दी जा सकती है।
हालांकि कुलपति विक्रम नैयर के अलावा एसके तोमर पर ज्यादा तरजीह देते हैं, डीएसडब्ल्यू का ओहदा देते वक्त भी यही देखा गया था। अब देखना ये है कि संघ और भाजपा का आशीर्वाद किसे मिलता है। रजिस्ट्रार प्रो. कर्मजीत सिंह के वीसी बन जाने के बाद रजिस्ट्रार का कार्यभार 3 सितंबर से एफडीओ विक्रम नैयर को दिया गया था। 10 नवंबर को उन्हें कोविड-19 हो गया जिस कारण वे अब 27 नवंबर तक आफिस नहीं आ सकते और होम क्वारंटाइन हैं।
अब उन्होंने कुलपति प्रो. राजकुमार को पत्र लिखकर कहा है कि वे ठीक होने पर भी करीब एक माह तक घर से बाहर आ-जा नहीं सकेंगे। इसलिये उन्हें केवल एफडीओ का ही जिम्मा दिया जाये।
कैस के इंटरव्यू टालने से पूटा खफा
पूटा ने कैस (करिअर एडवांस्मेंट स्कीम) के तहत होने वाली प्रमोशनों के लिये 21 व 22 नवंबर को होने वाले इंटरव्यू अचनाक टाल दिये जाने पर कड़ा एेतराज जताया है। इस संबंध में कल जब पूटा पदाधिकारियों ने मिलने का वक्त मांगा तो उन्होंने 19 नवंबर की सुबह आनलाइन मिलने का वक्त दिया लेकिन 3 बजे तक इंतजार के बावजूद पूटा के पास कुलपति कार्यालय से कोई सूचना नहीं आयी जिससे पूटा सदस्य नाराज हो गये। पूटा ने कल 20 नवंबर से कुलपति के इस रवैये के खिलाफ धरना देने का ऐलान किया है।