चंडीगढ़/पंचकूला, 23 जनवरी (नस)
चंडीगढ़ में शनिवार को किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए पेंडू संघर्ष कमेटी ने पूरे शहर में ट्रैक्टर मार्च निकाला। धनास में सुबह 7 बजे से ही ट्रैक्टरों का आना शुरू हो गया। करीब 2 किलोमीटर लंबे ट्रैक्टर मार्च के दौरान सड़कों पर पुलिस भी तैनात रही। मार्च में मोटरसाइकिल और कार भी शामिल हुए। इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल चंडीगढ़ के अध्यक्ष हरदीप सिंह ने कहा कि कल 500 से ज़्यादा ट्रेक्टर दिल्ली कूच करेंगे। पेंडू संघर्ष कमेटी के प्रधान सुखविंदर, पेंडू संघर्ष समिति के महासचिव गुरप्रीत सिंह सोमल ने कहा कि चंडीगढ़ के सभी गांवों में मार्च निकाला गया जिसमें ग्रामीणों के अलावा युवा, महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए। इस बीच किसान नवजावन एकता के नेता कृपाल सिंह और प्रतीक मान के नेतृत्व में सैकड़ों ट्रैक्टरों पर सवार समर्थक मार्च में शामिल हुए।
इन रूट से होकर गुजरा मार्च
ट्रैक्टर मार्च सुबह 7 बजे से गांव धनास के बस स्टैंड से शुरू होकर बाद दोपहर डड्डूमाजरा के स्टेडियम में संपन्न हुआ। ट्रैक्टर मार्च गांव सारंगपुर, खुड़डा लाहौरा, खुड्डा जस्सू, खुड्डा अलीशेर, कैंबवाला, किशनगढ़, मनीमाजरा, दड़वा के बाद मौली फिर रायपुरकलां, मक्खनमाजरा, रायपुरखुर्द, बहलाना, हल्लोमाजरा, बुड़ैल, कजहेड़ी, इटावा, बुटरेला, बडहेड़ी, पलसौरा, मलोया होते हुए डड्डूमाजरा में संपन्न हुआ।