चंडीगढ़/पंचकूला, 11 सितंबर (नस)
चंडीगढ़ में यातायात नियमों का उल्लंघन करने में रोडवेज बसें भी पीछे नहीं हैं। बसों के कई उल्लंघन सामने आ रहे हैं। आईएसबीटी सेक्टर 43 और आईएसबीटी सेक्टर 17 में आने वाली पैसेंजर रोडवेज बसों में सीटीयू, पंजाब रोडवेज, हरियाणा रोडवेज और हिमाचल रोडवेज के अलावा राजस्थान और उत्तराखंड जाने वाली बसों के चालक नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए हैं। रोडवेज पैसेंजर बसों के चालक ओवर स्पीड, रैड लाइट जंप, अधिक सवारियां बिठाने समेत कई यातायात नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। बीती 16 अगस्त से शहर में पैसेंजर रोडवेज बसों द्वारा किए जा रहे उल्लंघन को देखते हुए एक विशेष अभियान शुरू किया गया। इस अभियान के अंतर्गत अब तक 24 दिनों में 263 बसों का चालान किया गया है।