चंडीगढ़/पंचकूला, 5 नवंबर (नस)
विश्वकर्मा पूजन समारोह आज चंडीगढ़ में धूमधाम के साथ मनाए गए। इन समारोहों में भोजपुरी लोक संगीत के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। साथ ही विशाल भंडारे का भी प्रबंध था जिसमें नगर भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने लंगर बरताया। कंस्ट्रक्शन वर्कर्स लेबर यूनियन की तरफ से सेक्टर 44- सी स्थित लेबर चौक पर समारोह का आयोजन किया।
इस अवसर पर भारत सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता एवं पूर्व सांसद सत्यपाल जैन मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे। यूनियन के प्रधान रामलाल बैरवा ने बताया कि इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में महापौर रविकांत शर्मा, पार्षद चंद्रावती शुक्ला, चण्डीगढ़ व्यापार मंडल के चेयरमैन चिरंजीव सिंह, पार्षद तथा पूर्व महापौर देवेश मोदगिल व सेवा भारती के महामंत्री नरेंद्र पांडे भी मौजूद रहे।
विश्वकर्मा दिवस पर कीर्तन
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू): गुरुद्वारा विश्वकर्मा सभा सेक्टर 30-बी के प्रधान प्रीतम सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब में बाबा विश्वकर्मा प्रकाश दिवस के संबंध में 41वां समागम प्रबन्धक कमेटी तथा संगत द्वारा करवाया गया। पहले श्री सहज पाठ साहिब का भोग डाला गया। उसके पश्चात रागी भाई बलवंत सिंह तथा भाई सतनाम सिंह के जत्थे द्वारा कीर्तन तथा बाबा जी के जीवन संबंधी कथा का वर्णन किया गया। अरदास के बाद गुरु का लंगर बरताया गया।