पंचकूला (हप्र) : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में आज शहीद मेजर संदीप सांकला चोक सेक्टर-2 में आयोजित कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में हुये शहीदों को सैल्यूट किया और शहीद मेजर संदीप सांकला को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर जिला सैनिक बोर्ड पंचकूला के सचिव कर्नल नरेश भी उपस्थित थे। इस अवसर पर कारगिल युद्ध में हुये शहीदों व शहीद मेजर संदीप सांकला को श्रद्धांजलि देने वालों में उनके पिता कर्नल जे.एस. कंवर, ब्रिगेडियर किरण कृष्ण, लेफ्टिनेंट कर्नल एसएस कालिया, एडमिरल सुनिल लांबा, लेफ्निेंट जनरल हरचरण सिंह, लेफ्निेंट जनरल राज सुजलाना, लेफ्निेंट जनरल केजे सिंह, लेफ्निेंट जनरल पी बक्शी, मेजर जनरल पुष्पेंद्र सिंह, एयरफोर्स ग्रुप केप्टन आरके सेठी, कर्नल पांडे, शहीद लेफ्निेंट कर्नल आईबी सिंह बावा कीपत्नी लीली बावा व अन्य सेवानिवृत आर्मी ऑफिसर शामिल थे।
उन्होंने कहा कि पंचकूला में वॉर ममोरियल और शहीदों के स्मारकों के रखरखाव के लिये पांच सदस्यीय कमेटी बनाई हैं। नगर निगम इन सभी स्मारकों की देखरेख में खर्च होने वाली राशि मुहैया करवायेगा। यह कमेटी सभी स्मारकों के सौदंर्य व रखरखाव के लिये कार्य करेगी। इस अवसर पर कारगिल शहीदों और अन्य शहीद हुये वीरों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया।