चंडीगढ़, 5 मार्च (ट्रिन्यू)
मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर वुमेन के इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (आईक्यूएसी) ने ‘एनवायरनमेंट अवेयरनेस : ग्रीन ऑडिट एन्ड इट्स रेलेवेंस’ पर एक वेबिनार का आयोजन किया। ग्रीन ऑडिट के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस वेबिनार में नेशनल कंसल्टेंट, यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम तथा कंसल्टिंग पार्टनर, मैसर्स द रिज एनवायरनमेंट कंसल्टेंट्स, शिमला के गौरव राजा प्रकाश बतौर विशेषज्ञ उपस्थित थे। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. निशा भार्गव ने कहा कि मानव द्वारा अंधाधुंध पर्यावरणीय हानिकारक गतिविधियों के कारण ग्रीन ऑडिट पर चर्चा बहुत ही प्रासंगिक विषय है। ग्रीन ऑडिट को सरल शब्दों में परिभाषित करते हुए, श्री गौरव ने इसके विभन्न लाभों के बारे में विस्तार से बताया और मौजूदा प्राकृतिक प्रणाली को बनाए रखते हुए विकास सुनिश्चित करने वाली बहु-स्तरीय लागत प्रभावी रणनीतियों पर प्रकाश डाला।