आदित्य शर्मा
चंडीगढ़/पंचकूला, 10 दिसंबर
नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन प्रकिया की समाप्ति के अगले दिन शुक्रवार को शहर में महिला शक्ति ने पूरी ताकत झोंक दी। महिला आरक्षित वार्डों में भाजपा, कांग्रेस, बसपा, आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल से जुड़ी सभी 70 प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया। सोशल मीडिया के अलावा जन प्रतिनिधियों ने अपने-अपने वार्डों में दिनभर बैठकें की और वार्ड की समस्याओं को लेकर चर्चाओं का दौर चला।
महिला वार्डों व सामान्य श्रेणी के वार्डों समेत भाजपा ने कुल 12 महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस की तरफ से 14 महिला प्रत्याशियों और आम आदमी पार्टी की तरफ से 13 महिला उम्मीदवारों पर दाव खेला गया है। दिलचस्प बात यह है कि इस बार चुनाव में 11 निर्दलीय महिलाएं भी मुकाबले में हैं। अब की बार शिअद की तरफ से 5 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं।
वार्ड 1, 5, 6, 21 और 22 में शिअद की महिला प्रत्याशियों ने गंदगी, आवारा पशुओं, बंद पड़ी स्टीट लाइटों, उबड़-खाबड़ रास्तों के अलावा पार्किंग व्यवस्था के न होने, बिजली के निजीकरण और पानी की दरों में वृद्धि के मुद्दे पर निशाना साधा। उधर, बहुजन समाज पार्टी द्वारा 11 वार्डों में महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया है जिनमें वार्ड 1, 3, 4, 9, 15, 16, 18, 19, 21, 28 और वार्ड 35 शामिल हैं। इन प्रत्याशियों ने भाजपा की केन्द्र सरकार और भाजपा शासित निगम के पांच सालों के विकास कार्यों पर सवाल उठाए। बसपा प्रत्याशियों ने आप, कांग्रेस समेत अन्य दलों पर जमकर भड़ास निकाली।
समाजवादी पार्टी की तरफ से वार्ड 1, 9, 15, 16 और वार्ड 28 में महिला प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर मतदान करने का आग्रह किया। इन प्रत्याशियों ने वार्डों के विकास व मूलभूत सुविधाओं पर जोर दिया। निर्दलीय उम्मीदवारों की बात करें तो विभिन्न वार्डों में उन्होंने अपनी पैठ बनानी शुरू कर दी है। भाजपा के पांच वर्षों के दौरान कराए गए विकास कार्यों को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी लोगों के बीच जा रहे हैं और भाजपा प्रत्याशियों के दावों की पोल खोलने का काम कर रहे हैं। बात करें आप पार्टी की तो इस बार 13 महिला उम्मीदवारों ने रणनीति के तहत लोगों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। आप पार्टी उन मुद्दों को उठा रही है, जहां लोग परिवर्तन की उम्मीद लगाए हुए हैं।
कांग्रेस ने 14
भाजपा ने 12
आप ने 13
महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा