मोहाली, 20 नवंबर (निस)
मोहाली में कचरा प्रबंधन का मुद्दा काफी चर्चा में है और डंपिंग ग्राउंड बंद होने के बाद कचरा प्रबंधन में मोहाली की हालत खराब है। वर्तमान में 14 आरएमसी प्वाइंटों से कूड़ा उठाने वाली कंपनी पूरा कूड़ा उठाने में सक्षम नहीं है। इसलिए एक नई कंपनी को ठेका दिया गया है, जो प्रतिदिन 100 टन कूड़ा उठाने में सक्षम है।
इस संबंध में आज मेजर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू के नेतृत्व में हुई वित्त एवं ठेका कमेटी की बैठक में इस कंपनी को 1107 रुपये प्रति टन कूड़ा उठाने की शर्त पर वर्क ऑर्डर दिया गया है। इसमें से कंपनी रेवेन्यू शेयरिंग के तहत प्रति टन 95 रुपये निगम को लौटायेगी।
बैठक में सीनियर डिप्टी मेयर अमरीक सिंह सोमल, डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी, कमिश्नर टी बेनिथ समेत दो पार्षद मेंबर जसबीर सिंह मनकू और अनुराधा आनंद मौजूद रहे।
आवासीय क्षेत्र से दूर लगेंगी कंप्रेसिंग मशीनें
मेयर ने कहा कि मोहाली में 14 आरएमसी प्वाइंट हैं। आवासीय क्षेत्र से दूर पड़ने वाले प्वाइंटों पर कंप्रेसिंग मशीनें लगाई जाएंगी ताकि निवासियों को परेशानी न हो। इसके साथ ही निगम की ओर से 14 आरएमसी प्वाइंटों पर वजन मापने के उपकरण भी लगाए जाएंगे ताकि उठाए जाने वाले कचरे का वजन किया जा सके।
कंपनी के साथ अब शर्तों पर होगी सहमति
बैठक के बाद मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने कहा कि वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब इस कंपनी के साथ शर्तों पर सहमति होगी। कंपनी द्वारा 14 आरएमसी प्वाइंटों पर सूखा व गीला कूड़ा अलग करने के लिए तुरंत मैन पावर उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि कंपनी गीले कचरे को अंबाला के पास अपने जटवैड़ गांव में स्थित कचरा प्रबंधन केंद्र में ले जाएगी और सूखे कचरे को कम्प्रेस करके यहां ही निपटारा किया जाएगा।