पंचकूला (ट्रिन्यू) :
यहां के श्रम विभाग द्वारा सेक्टर-11 लेबर चौक (माजरी चौक), ग्रीन मार्केट, लेबर चौक सेक्टर-16 में कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें भारत सरकार द्वारा चलाई गई योजना (ई-श्रम पोर्टल) के तहत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिये प्रेरित किया गया तथा श्रमिकों का सरल सेवा केंद्र के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया गया। इस मौके पर सहायक श्रम आयुक्त भगत प्रताप सिंह ने बताया कि भारत सरकार असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का डाटाबेस तैयार कर रही है, जिससे श्रमिकों को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके। इस अवसर पर उप श्रम आयुक्त परमजीत सिंह ढुल, श्रम निरीक्षक कृष्ण कुमार, तेजवीर सिंह, पवन कुमार एवं समस्त श्रम विभाग के अधिकारी मौजूद थे।