चंडीगढ़, 8 नवंबर (ट्रिन्यू) : भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष और पूर्व पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली ने आज छठ पूजा के दौरान सूर्य देव के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि सूर्य देव अंधकार को दूर कर इच्छाशक्ति, नाम, प्रसिद्धि और अधिकार जैसे गुणों का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि सूर्य देव की पूजा से तेज, सकारात्मक शक्ति, यश, सौभाग्य, और स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है। देवशाली ने यह बात पूर्वांचल नवयुवक छठ सेवा समिति द्वारा आयोजित छठ पूजा समारोह में कही, जिसमें उन्होंने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतिों का पारण कराया।
इस अवसर पर उनके साथ पूर्व जिला महासचिव शिलानाथ गुप्ता, सुरेश कुमार, दीनानाथ चौहान और सेवा समिति के अन्य सदस्य जैसे मुकेश कुमार, गुरुदत्त प्रसाद, रामप्रवेश यादव, शैलेश सिंह और प्रेम सिंह भी उपस्थित थे।
देवशाली ने कहा कि पूर्वांचल के लोग अपनी सनातन संस्कृति में गहरी श्रद्धा रखते हैं और हजारों किलोमीटर दूर रहकर भी अपने पर्वों को धूमधाम से मनाते हुए अपनी जड़ों से जुड़े रहते हैं। उन्होंने छठ व्रत के कठिन नियमों का पालन करने वाले सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी और उनके परिवारों की सुख-समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।