रश्मि शर्मा
कोई बात, कोई दृश्य, दिमाग के किसी कोने में ऐसी स्मृति बन ठहर जाता है कि बरसों बाद भी उस याद से आपके मन के तार ठीक उसी तरह झंकृत हो जाते हैं, जैसे पहली बार हुआ था। मैं छोटी थी तो सीरियल ‘सुरभि’ की जबरदस्त फैन हुआ करती थी। सिद्धार्थ काक और रेणुका शहाणे की एंकरिंग का शानदार अंदाज दर्शकों को बांधे रखता था। उसी सीरियल में पहली बार मैंने ‘पिपली’ गांव में बारे में जाना था जहां हस्तशिल्प एप्लिक और पैचवर्क का काम होता है। ओडिशा में। तब से मन में यह इच्छा थी कि जब भी पुरी जाने का मौका लगेगा तो उस गांव में जरूर जाऊंगी।
लोगों को इंसान से प्यार होता है, मुझे गांव और दृश्यों से प्यार है। मैं माइलस्टोन देखती जा रही थी, मगर कहीं दिल में यह घबराहट भी थी कि कहीं वह जगह गुम न हो गई हो क्योंकि दसेक साल तो हो गये थे मुझे गये। उस पर दो सालों से कोरोना ने सब चौपट कर रखा है। उस पर गांव कहीं नीचे रह गया। अब रास्ते से गुजरने वाले वहां ठहरकर खरीदारी नहीं करते होंगे, कहीं इससे कहीं न कहीं उनके व्यवसाय पर असर पड़ा होगा।
खैर, पिपली गांव तक तो पहुंच ही गये, मगर लग रहा था कि शायद निराशा हाथ आए क्योंकि हमें कहीं वह जगह दिख ही नहीं रही थी। आखिर दिख गयीं पिपली गांव में सड़क किनारे की दुकानें, जिनके आगे कंदील सजा था। शाम ढलने लगी थी और इक्के-दुकानों की कंदीलों से रोशनी फूट रही थी। लगा सिकुड़ गई हैं दुकानों की कतार। एक दुकानदार से हालत पूछने पर लगा बहुत दुखी हैं वो लोग। बताया कि अब कोई कारीगर काम पर नहीं रख रहे वो लोग। घरवाले ही सब मिलकर बनाते हैं। कोरोना में खाने के लिए पैसे नहीं हैं तो कारीगरों को कहां से दिया जाएगा। टूरिस्ट भी नहीं है मार्केट में। जो लोग आते हैं, वह बाईपास से सीधे पुरी चले जाते हैं। मैंने कंदील, हैंडबैग, पर्स, दीवारों में लगाने के लटकन, टेबल क्लॉथ, कुशन कवर, तकिया कवर, लैंपशेड और आकर्षक हस्तशिल्प के कपड़े के टुकड़े पर किये धार्मिक और जनजातीय पट्टचित्र आदि खरीद डाले। बेशक खर्च ज्यादा ही हो गया, मगर अनुभव है कि यहां खरीदे बेडशीट और बेडकवर लगातार उपयोग के बाद भी बरसों चल जाते हैं। इसलिए मन की साध पूरी कर ली। हां, दुकानकार इतना खुश हुआ कि तोहफे में बिना कहे एक बड़ा बैग गिफ्ट कर दिया। अगर कोई टूरिस्ट बाईरोड जाए तो उनसे मेरा आग्रह है कि एक बार पिपली जरूर होते हुए जाएं, बरसों पुरानी कला को जिंदा रखने के लिए।
साभार : रूपअरूप डॉट ब्लॉगस्पॉट डॉट कॉम